नया रंग जी का मंदिर ) राधामाधव दिव्यदेष का 18वां ब्रह्मोत्सव आज से-षष्ठ दिवसीय महोत्सव में होंगे धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

(वृन्दावन। श्रीकृष्ण भक्ति प्रचार संघ के तत्वावधान में श्रीराधा माधव दिव्य देष नया रंगजी मंदिर का 18वां षष्ठ दिवसीय ब्रह्मोत्सव समारोह अनुष्ठानपूर्वक मनाया जा रहा है।बुर्जा रोड स्थित नया रंगजी मंदिर में 16 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले ब्रह्मोत्सव समारोह की जानकारी देते हुए श्री स्वामी अनंताचार्य महाराज ने बताया कि कालिन्दी कूल शोभायमान रास मनोहर ठा. श्रीराधामाधव महाराज का दिव्य ब्रह्मोत्सव 16 फरवरी को प्रातःकाल श्रीविष्वकसेन पूजन, रक्षा बंधन और अंकुरारोपण के साथ विधिवत शुरु होगा। 17 फरवरी को अग्नि प्रतिष्ठा, ध्वजाकुंभ आराधन, श्रीविष्णु सहस्त्रनाम पारायण, देव आवाह्न, परिक्रमा और मंगलाषासन होगा। 18 फरवरी को पंचविंषति कलष स्नपन और श्रीमहासुदर्षन हवन होगा। 19 फरवरी को स्नपन तिरुमंजन, हवन आदि अनुष्ठानों के साथ प्रवचन सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्रीराधामाधव कल्याणोत्सव संपन्न होगा। 20 फरवरी को श्री महालक्ष्मी हवन, रथ यात्रा और नित्य हवन होगा। वहीं 21 फरवरी को महापूर्णाहुति, चक्रस्नानम, द्वादष आराधना, पुष्पायागम, सप्त परिक्रमा, ध्वजा अवरोहण और मंगलाषासन आषीर्वचन होंगे। इसके साथ ही श्रीमद् भागवत कथा पारायण और भजन संध्या तथा नित्य रासलीला आदि भक्तिसम्मत कार्यक्रम भी संपन्न होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *