संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को रीयल्टी स्मार्ट्स में मिली नौकरी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रियल स्टेट में तेजी से बढ़ती कंपनी रियल्टी स्मार्ट्स में बड़ी संख्या में नौकरी मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढ़ाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है।रियल्टी स्मार्ट्स की एचआर रूपांकी शर्मा ने बताया कि रियल्टी स्मार्टज़ गतिशील और विकसित रियल एस्टेट उद्योग में ग्राहकों, चैनल भागीदारों, संपत्ति चाहने वालों और निवेशकों को अग्रणी नवाचार प्रदान करने वाला सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऑनलाइन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म है। रियल्टी स्मार्टज़ नेतृत्व और प्रबंधन टीम रियल एस्टेट व्यवसाय के बदलते परिदृश्य से सुसज्जित है और खरीदारों को ईमानदार कीमतों पर सही मूल्य निवेश चुनने में मदद करने में विशेषज्ञता रखती है। मूल्य आधारित सेवाएं प्रदान करने का हमारा केंद्रित दृष्टिकोण हमारे आदर्श वाक्य, ‘उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध’, में प्रतिबिंबित होता हैउन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के छात्र-छात्राओं का चयन एक निर्धारित योग्यतापरक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ। विवि के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता परिचय देकर इंटरव्यू क्वालीफाई किया है। इन सभी बच्चों को आफर लैटर दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के एमबीए, बीबीए के विद्यार्थियों का चयन किया गया है, इनमें छात्र हिमांशु, रजत गुप्ता, छात्रा ऋषिता, आरती, रिया चौहान, आकांक्षा हैं। विवि की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनके प्लेसमेंट पर बधाई देते हुए कहा कि अपने ज्ञान और कौशल से नियोक्ता कंपनी के विकास में अपना सारा श्रम समर्पित करें। कंपनी की प्रगति ही आपके यश में वृद्धि करेगी। संस्कृति विश्वविद्यालय की कौशल और नवाचार से ओतप्रोत शिक्षा का ही यह प्रभाव है कि विवि के विद्यार्थियों को नामी-गिरामी कंपनियों द्वारा हाथों-हाथ लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *