ठाकुर राधा दामोदर लाल ने राम भेष धारण कर भक्तों को दिए दर्शन

वृंदावन । जहां एक ओर आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश भर में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। उसी क्रम में कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में भी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। धर्म नगरी वृंदावन में तरह-तरह के आयोजन एवं धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में ठाकुर राधा दामोदर लाल को राम भेष धारण कराया गया। जिसमें प्रभु श्री राम ने एक हाथ में धनुष और कंधे पर तीर कमान लटका कर अपने भक्तों को दर्शन दिए। प्रभु श्री राम अवतार में राधा दामोदर लाल के दर्शन कर भक्ति निहाल हो उठे। वहीं इस मौके पर ठाकुर राधा दामोदर लाल के अंग सेवक दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया की मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के सानिध्य में आज विशेष श्रृंगार और विशेष भेष लीला का आयोजन किया गया है।

जिसमें ठाकुर राधा दामोदर लाल ने राम भेष धारण कर अपने भक्तों को दर्शन दिए है। साथ ही मंदिर परिसर में सुंदरकाण्ड पाठ एवम् वृद्ध विधवा माताओं को खाद्य सामग्री एवम् कम्बल वितरण का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब पांच सौ माताओं को प्रसादी वितरण की गई। वही उन्होंने बताया की सनातनियो के लिए यह बड़ा ही हर्ष का विषय है, कि 500 वर्ष के बाद प्रभु श्री राम अपने निज मंदिर में विराजमान होकर कर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। कठिन तपस्या और संघर्ष के बाद सभी सनातनियों के लिए यह दिन आया है। जिस दिन प्रभु श्री राम भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *