ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हुई होली

विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आज हुई रंगों की होली भक्तों ने लिया आनंद उमरा भक्तों का सैलाबब्रज में होली का त्योहार बधाई धूमधाम के साथ मनाया जाता है वहीं इसी कड़ी में आज श्रीधाम वृंदावन में रंग भरने एकादशी के दिन विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब उम्र साथ ही ठाकुर बांके बिहारी के साथ भक्तों ने खेली होली।आपको बता दे चले की रंग भरनी एकादशी से वृंदावन में रंगों की होली सभी मंदिरों में शुरुआत हो जाती है जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से होती है साथ ही आज ठाकुर बांके बिहारी महाराज विशेष सिंगर भी धारण करते हैं और गर्भ ग्रह से जगमोहन में आकर भक्तों को दर्शन देते हैं।रंग बरनी एकादशी के दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में देश विदेश से भक्त मंदिर आए और होली खेलने के लिए आतुर दिखाई दिए।

जैसे ही प्रातः काल के समय मंदिर के पट खोले गए तो भक्तों का सैलाब उम्र बाद सभी भक्तगण ठाकुर बांके बिहारी के जय कार्य लगाते हुए और होली के रसिया गाते हुए होली खेल रहे थे और रंग गुलाल मंदिर में उड़ा रहे थे वही मंदिर किया आरती के बाद गोस्वामी समाज द्वारा भक्तों पर चांदी की पिचकारियों के साथ रंग डाला गया जिसमें सभी भक्त रंगों में सराबोर हो गए।ठाकुर बांके बिहारी महाराज ने आज विशेष श्रंगार भी धारण किया जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज ने श्वेत वस्त्र धारण कर और गालों पर रंगों के गुल चप्पे लगाकर जगमोहन में विराजमान हुए और भक्तों के साथ जमकर होली खेली।वहीं प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था चूस रही और वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा लगा रहे हैं और रंग गुलाल उड़ा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *