नगर निगम की कमी के चलते श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग परेशान

उत्तर प्रदेश में साफ सफाई को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं साथ ही सरकार द्वारा आदेश है कि सब जगह साफ सफाई के साधन के साथ-साथ व्यवस्था भी उचित रहनी चाहिए लेकिन तीर्थ नगरी वृंदावन में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा साफ सफाई के बाद किए जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी और राधाबल्लभ मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता हुआ दिखाई दे रहा है ।जिसका आलम यह है कि श्रद्धालुओं को मजबूर होकर गंदे पानी से होकर अपने आराध्य के दर्शन के लिए जाना पड़ रहा है और ऐसा एक दिन से नहीं बल्कि 5 दिन से लगातार हो रहा है।वही इस बारे जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि यहां पिछले 5-6 दिनों से यही हाल है यहां रोज नालियां तूफान भर लेती हैं और सड़कों पर गंदा पानी बहने लगता है जिसके चलते स्थानीय एवं श्रद्धालुओं को काफी ज्यादा परेशानी होती है साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी यहां पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसे ठीक करने नहीं आया है।मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा इस तरह की लापरवाही से स्थानीय जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और नरकिए जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *