
श्रीगोदा हरिदेव दिव्यदेश मंदिर का दस दिवसीय श्रीब्रह्मोत्सव का शुभारंभ 24 फरवरी को सुबह पूर्ण कोठी में विराजमान भगवान वैकुण्ठ नाथ की सवारी के साथ होगा। महोत्सव का समापन 5 मार्च को पुष्पक विमान सवारी के साथ होगा।त्रिदंडी स्वामी देवनारायणाचार्य महाराज ने बताया कि ब्रह्मोत्सव अंतर्गत सुबह-शाम विभिन्न वाहनों पर विराजमान भगवान बैकुंठनाथ श्रीदेवी, भूदेवी एवं नीलादेवी की सवारी निकाली जाएंगी। बताया कि ब्रह्मोत्सव मनाने की शुरूआत स्वयं सृष्टि रचयिता ब्रह्माजी ने की थी।

इसीलिए इस उत्सव को ब्रह्मोत्सव के नाम से दक्षिण भारत के मंदिरों में धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही इस कार्यक्रम में 1 मार्च को होली का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर में रंग और गुलाल उड़ाया जाएगा 2 मार्च के दिन नगर में भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी जो कि मंदिर परिसर से प्रारंभ होती हुई नगर भ्रमण करती हुई मंदिर पर आकर समाप्त होगी और 3 मार्च को बड़े आतंकवादी का आयोजन किया जाएगा जो कि यह मुख्य कार्यक्रम रहेंगे