
जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास लगातार जारी हैं। इसी श्रृंखला में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा द्वारा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। शुक्रवार शाम को वृंदावन पहुंचे मुख्य सचिव ने डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेष पांडेय, नगर आयुक्त अनुनय झा, अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह आदि अधिकारियों के साथ वीआईपी रोड से पैदल ही गलियों का निरीक्षण करते हुए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर तक पहुंचे। इस दौरान डीएम ने मुख्य सचिव को बांकेबिहारी मंदिर की सकरी गलियां एवं भीड़ के कारण लोगों को यहां से आवागमन में होने वाली परेशानी आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव के साथ प्रस्तावित बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर संबंधी आगामी योजनाओं के बारे में भी से मंथन किया। वहीं मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए आम दिनों एवं प्रमुख पर्व-त्यौहारों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किए जाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी की गई। साथ ही व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार के लिए क्या योजानाएं बनाई जा सकती हैं, इसके बारे में भी विचार विमर्श किया। निरीक्षण के पश्चात मुख्य सचिव गेट नंबर पांच से मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।