
मांट :- सहकारी समिति भदनवारा में 50 लाख का घपला !
किसानों के पास बकाया वसूली का नोटिस पहुंचने पर खुला मामला, पीड़ितों ने दी तहरीर
सहकारी समितियों में घपले बाजी पुरानी है, लेकिन एक नया मामला सामने आया है। आत्मनिर्भर सहकारी समिति भदनवारा में किसानों ने सब्सिडी में खाद बीज का पैसा जमा किया लेकिन कर्मचारियों ने पैसा जमा नहीं किया खुद अपने पास रख लिया 10 साल बाद जब बकाया वसूली के लिए किसानों के पास टीम पहुंची तो वह सकते में आ गए ! किसानों का कहना है कि कई गांवों के किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है करीब 50 लाख रुपए का घपला किया गया है।
राजा गढ़ी के किसान हरिज्ञान सिंह का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2015 में खाद बीज के बकाए की करीब 26000 की रकम जमा कर दी थी इसकी रसीद भी उनके पास है लेकिन कर्मचारियों ने वह पैसा समिति में जमा न कर खुद हड़प लिया वीरेंद्र हरिशंकर सुरेंदर, देवी राम ,छोटे लाल ,गीता देवी सहित दर्जनों किसानों के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी की गई । तत्कालीन कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी अमर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
संवाददाता – पंकज सिंह