
आज श्री उड़िया बाबा आश्रम दावानल कुंड में वृंदावन के विद्वान आचार्यों का भव्य सम्मेलन हुआ जिसमें विद्वानों द्वारा शंकराचार्य जी के मार्गदर्शन में सनातनधर्म के प्रचार प्रसार एवं धर्म के मानबिंदुओं पर हो रहे कुठाराघात को रोकने पर रणनीति बनी। पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में उड़िया बाबा आश्रम पर धर्म सभा एवं मानव सेवा का कार्य निरंतर चलता रहता है। आश्रम प्रभारी श्री कुलदीप दुबे जी निरंतर ऐसे कार्य कराते रहते हैं।
आश्रम पर आज उपस्थित विद्वानों डॉ मनोज मोहन शास्त्री जी, आचार्य बद्रीश जी महाराज, स्वामी अभेदानन्द जी महाराज, ब्रह्मचारी सेवानंद जी महाराज, आचार्य नागेंद्र जी महाराज, आचार्य मृदुल कांत शास्त्री जी, आचार्य बिहारीलाल वशिष्ठ जी पंडित श्री सौरभ गौड़ जी महाराज, आचार्य सुदर्शनाचार्य जी महाराज, एवं मर्म चिकित्सक श्री हरीश अग्रवाल आदि विद्वान आचार्य गण उपस्थित हुए।