
नव वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह सुरक्षा बल तैनात किया गया है साथ ही मथुरा वृंदावन के मंदिरों में श्रद्धालुओं और यात्रियों को दर्शन कराने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है और नगर में जाम की स्थिति पैदा ना हो इसको लेकर बाहरी वाहनों को बाहर ही रोक दिया जा रहा है लेकिन बाहरी वाहनों को बाहर रोकने के चलते मथुरा वृंदावन में चलने वाली सिटी बस को भी अब वृंदावन के पागल बाबा स्थित बैरिकेडिंग के समीप रोक दिया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय लोगों और यात्रियों को भी परेशानी हो रही है आपको बताते चलें कि पहले स्थानीय लोगों को मथुरा वृंदावन की सिटी बस वृंदावन के बस स्टैंड से उपलब्ध हो जाती थी लेकिन बताया यह जा रहा है कि नववर्ष के चलते मथुरा वृंदावन की चलने वाली सिटी बस वृंदावन की बस स्टैंड से ना होकर वृंदावन के पागल बाबा मंदिर मार्ग तक ही सीमित है जिसके चलते वृंदावन के बस स्टैंड पर यात्री एवं स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि उनको मथुरा जाने के लिए कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं हो रहा है और उनका यह भी कहना है कि 3 से 4 घंटे हो गए हैं लेकिन उनको अभी तक कोई भी बस यहां पर नहीं मिली है जिसके चलते भेज परेशानी हो रही हैनववर्ष के अवसर पर सिटी बस को नगर के बाहर रोक देना स्थानीय एवं यात्री लोगों के लिए बेहद परेशानी का कारण बन गया है