
जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जगन्नाथ पुरी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया ,जब संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई .घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी .जानकारी के अनुसार पत्नी साधना कौशिक और पति कृष्ण कुमार कौशिक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वही जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पति पत्नी को गोली लगी है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों पति-पत्नी के गोली लगी हुई थी और दोनों की उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. प्रथम दृष्टया घटना को देखकर प्रतीत हो रहा है कि पहले पति ने पत्नी के गोली मारी और उसके बाद खुद ने आत्महत्या कर ली. पुलिस द्वारा और फॉरेंसिक टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर दोनों पति-पत्नी की मौत कैसे हुई. वही जब इस संबंध में घर के बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह घर के अंदर सो रहे थे उन्होंने बाहर आकर देखा तो दोनों पति-पत्नी जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे ,फिलहाल मामले की जांच की जा रही है