
बाईपास पर ब्रेकर न होने से बोलेरो सवार हुए हादसे के शिकार गोवर्धन धाम में तीर्थ यात्री परिक्रमा करने के दौरान जाम में न फंसे उसके लिये गोवर्धन के बाहर भारी वाहनों को लेकर बाईपास बनाया गया है।जिसमे सभी भारी और लोडिंग वाहन बाईपास के जरिये अपने गतव्य को जा सके।और कस्बे में प्रवेश न कर सके।बाईपास बनने से स्थानीय लोगो के साथ साथ श्रद्धालुओं को भी राहत मिली।लेकिन गोवर्धन के बाहर बने बाईपास पर ब्रेकर नही बनाये गए।जिससे आये दिन रोड हादसे होने की खबर मिलती है।ऐसे ही बुधवार की रात को करोली राजस्थान से बोलेरो गाड़ी Rj 34 UA 4046 नम्बर सफेद कलर की गाड़ी से गिरिराज जी की परिक्रमा करने आये श्रद्धालु।परिक्रमा करने के बाद सौंख भरतपुर होते हुए अपने घर जा रहे थे।कि सोंख महमतपुर बाईपास पर बोलेरो गाड़ी सवार कैप्सूल टैंकर के शिकार हो गए।जिसमे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।वही गाड़ी में गम्भीर रुप से घायल हुए दो लोगो को स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिये अस्पताल पहुँचाया।गाड़ी में सात लोग सवार थे।बाकी लोगो के मामूली चोटे आई थी।वही स्थानीय लोगो ने बाईपास पर ब्रेकर बनवाने की मांग करी है।लोगो का कहना है कि ब्रेकर बनने से होने वालों हादसों पर कमी आयेगी।
रिपोर्ट धर्मेन्द्र सिंह गोवर्धन