
किशोरी के अपहरण के विरोध में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
पुलिस-प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
मांट। थाना मांट क्षेत्र के गांव कुड़वारा से 16 अप्रैल को दरवाजा तोड़कर एक किशोरी का अपहरण कर लिया था जिसमें किशोरी के पिता ने थाना मांट में नामजद तीन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने अभी तक अपहरण किशोरी को बरामद नहीं किया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने थाना मांट का घेराव किया और पुलिस-प्रशासन पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया और अधिकारियों से किशोरी के बरामदगी करने की मांग की।

थाना मांट के गांव कुड़वारा से एक किशोरी का अपहरण दूसरे जाति के युवक ने घर का दरवाजा तोड़कर अपहरण कर लिया था जब परिजन खेत से वापिस लौटे तो घटना के बारे में जानकारी मिली। शिकायत लेकर पहुंचे किशोरी के पिता ने थाना मांट में तीन के खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया,

लेकिन मांट पुलिस ने अभी तक कुछ भी कार्यवाही नहीं की जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और रविवार को ट्रैक्टर ट्राली मर भरकर थाने का घेराव कर दिया और किशोरी के बरामदगी की मांग की। कुड़वारा के पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह कोयर ने बताया कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि है जबकि दूसरे जाती के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया गया है। फिलहाल मांट थाना थाना प्रभारी निरीक्षक रामशंकर गौतम ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापिस कर दिया है और जल्द किशोरी को बरामद करने की बात कही है।
संवाददाता माट – पंकज सिंह