
थाने पर पहुँचकर आईजी को दी गई सलामी*गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर अधिकारियों को दौरा जारी है।तो वही मंगलवार की शाम को आगरा आईजी थाने गोवर्धन पहुँचे।जहां उनको पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी गई।और फिर मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर जानकारी जुटाई।और मेले की व्यवस्थाओं को भी देखा।इस मौके पर मथुरा एसएसपी डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी देहात एसपी ट्रैफिक और सीओ गोवर्धन व गोवर्धन थाना प्रभारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट, धर्मेन्द्र सिंह गोवर्धन*