
छाता के सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद के प्रधानमंत्री तथा मंत्री पद के छात्रों छात्राओं के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री के रूप मे छात्र अभिजीत ने शपथ ली तथा मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर, एडवोकेट छैला जादौन तथा पवन जादौन रहे तथा मुख्यअतिथियों ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं छात्र संसद मंत्री व प्रधानमंत्री पद के लिए चयनित हुए छात्र छात्राओं को नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने छात्र छात्राओं को अपने कर्म करते हुए बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा दीं वही छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए फाल्गुन ठाकुर ने कहा कि वह भी इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं

और जो संस्कार इस विद्यालय ने दिए हैं वे संस्कार उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में बेहतरीन भूमिका निभाते हैं वही नेता प्रतिपक्ष के रूप में छात्रा कल्पना शर्मा ने भी शपथ ली।विद्यालय में पधारे आगंतुक महानुभावों का विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शशांक तिवारी ने आभार व्यक्त किया तथा वरिष्ठ आचार्य अंशुल कुमार गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।छात्र संसद उपाध्यक्ष भोजराज शर्मा ने छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य हेम सिंह जी लोकेंद्र पचौरी जी मुकेश कुमार जी वाह सभी आचार्य आचार्या उपस्थित रहे।