
** गोवर्धन में यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही छात्र-छात्राओं ने बारी-बारी से अपने रूम नंबरों को देखा और बड़ी सख्ती के बाद बच्चों को अच्छा केंद्रों में प्रवेश मिला, 16 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा चलेगी। वहीं गुरुवार की सुबह छात्र-छात्राएं परीक्षा शुरू होने से पहले निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और सभी छात्र छात्राओं ने केंद्र के बाहर लगी लिस्ट में रूम नंबर देखा,विद्यालय में अबकी बार सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे ऑडियो और वीडियो के साथ अन्य पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वही सभी परीक्षा केंद्रों पर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है जिससे की नकल विहीन परीक्षाएं कराई जा सके।
*रिपोर्ट, धर्मेन्द्र सिंह गोवर्धन*