
वृंदावन के विद्यापीठ चौराहे स्थित नगर निगम द्वारा संचालित बांके बिहारी कॉम्प्लेक्स में कुछ समय पूर्व नाथू स्वीट्स ने अपना रेस्टोरेंट संचालित किया था जिसमें लोगों को भोजन संबंधित सुविधा प्राप्त होती थी लेकिन अब एक हफ्ते से नाथू स्वीट्स बंद होने की बात सामने आई है जिसके चलते वृंदावन शहर में अफवाह फैल रही है नाथू स्वीट्स वृंदावन से अपनी दुकान बंद करके भाग गया है ऐसा हम नहीं कह रहे ऐसा कहना है लोगों का या फिर वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों और उनका सामान देने वाले व्यापारियों का जी हां आज सुबह जब वृंदावन कोतवाली के बाहर नाथू स्वीट्स के कर्मचारियों को दर्जनों की संख्या में देखा गया तो उनसे जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि हम अपनी समस्या को लेकर वृंदावन कोतवाली आए हैं जिसमें उन्होंने कहा कि हम पिछले 6 महीने से नाथू स्वीट्स को अपनी सेवाएं दे रहे हैं और हमें पिछले एक माह 9 दिन का वेतन नहीं मिला है जिसमें हम लगभग 50 से 60 कर्मचारी हैं जिनका वेतन 750000 होता है लगातार मालिक से हम बात करना चाह रहे हैं लेकिन हमको रोज टाल दिया जाता था अब पिछले एक हफ्ते से नाथू स्वीट्स बंद है

और हमको अंदर ही बंद कर दिया गया था हम जैसे तैसे बाहर निकाल कर आए हैं और पुलिस से मदद की गुहार लग रहे हैं बात यहीं तक भी नहीं थमी जब कर्मचारियों का वेतन ना मिला तो कुछ व्यापारी भी इससे अछूते नहीं रहे जिसमें गैस व्यापारी दूध व्यापारी और पनीर व्यापारी का भी लाखों रुपए का बिल बकाया है वह भी परेशान है उन्होंने भी वृंदावन कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है अब देखना यह होगा कि आने वाले सभी में क्या होता है यदि नाथू स्वीट से अपनी दुकान बंद कर गया है तो इनका वेतन कौन देगा और व्यापारियों का खर्चा कौन जिम्मेदार होगा