
लोक निर्माण विभाग कर रहा गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण-नियमों की अनदेखी से स्थानीय लोगों में रोष-सड़क निर्माण से बढ़ेगी घरों में जलभराव की समस्यावृंदावन। तीर्थ नगरी में हो रहे विकास कार्य में किस तरह की गुणवत्ता अमल में लाई जा रही है यह चार संप्रदाय से परिक्रमा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में साफ देखा जा सकता है।लोक निर्माण विभाग द्वारा चार संप्रदाय से परिक्रमा मार्ग को जोड़ने वाली लगभग आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता और गंभीरता सवालों के घेरे में है। आलम यह है कि मौजूदा टाइल की सड़क पर ही नई सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है क्योंकि भविष्य में उन्हें सड़क का स्तर ऊंचा उठाने के बाद घरों का स्तर नीचे होने पर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय नागरिक रमेश चंद्र और अमित सक्सेना ने कहा कि सड़क की टाइल्स निकाले बिना सीधा सड़क निर्माण करना नियमों के विरुद्ध है। जिसकी शिकायत वे प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से करेंगे। इतना ही नहीं सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण भी नहीं हो रहा है। वही पीडब्ल्यूडी के सुपरवाइजर का कहना है कि उन्हें टाइल के ऊपर ही सड़क बनाने का निर्देश दिया गया है। होली का पर्व नजदीक है ऐसे में लोक निर्माण विभाग अपनी जिम्मेदारी की गुणवत्ताहीन तरीके से इतिश्री कर बस किसी तरह अपना काम पूरा करना चाहता है। गौरतलब है कि यह मार्ग छोटा होते हुए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जो नगर निगम चौराहा की ओर से परिक्रमा मार्ग और एक्सप्रेसवे को जोड़ता है। साथ ही इस मार्ग के चारों और घनी बस्तियों का जमावड़ा है ऐसे में यहां काफी ट्रैफिक रहता है। यदि इसकी गुणवत्ता स्तरहीन रही तो सड़क अपने निर्माण के उद्देश्य के साथ न्याय नहीं कर पाएगी।