
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन में नवीन और उन्नत सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित ‘अन्नपूर्णा धाम’ का उद्घाटन आज रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के महासचिव श्रीमत स्वामी सुविरानन्दजी महाराज ने किया। लगभग दोपहर २:१५ बजे श्रीमत स्वामी सुविरानन्दजी महाराज अन्नपूर्णा धाम पहुंचे| वहाँ फीता काटकर तथा पूजन आरती के द्वारा अन्नपूर्णा धाम का उद्घाटन किया| उद्घाटन के समय रामकृष्ण मिशन के साधु और ब्रह्मचारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण बना दिया | इस उपलक्ष्य पर एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें रेल विकास निगम लिमिटेड, नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री प्रदीप गौड़, प्रसिद्ध वैष्णव विद्वान और राधा रमण मंदिर, वृंदावन के आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी जी रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन के सचिव स्वामी सुप्रकाशनंद जी महाराज उपस्थित थे | रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन के अध्यक्ष स्वामी सुप्रकाशानं महाराज ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृंदावन पिछले ११५ वर्षों से पवित्र ब्रज धाम और मथुरा के आसपास के जिलों के अभावग्रस्त रोगियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। अस्पताल अपने सभी रोगियों को उनकी जाति, पंथ या समाज के किसी भी वर्ग के लोगों से भेदभाव किये बिना, निःशुल्क या कम मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करता आ रहा है। उन्होंने वर्तमान नवनिर्मित अन्नपूर्णा धाम के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड को आर्थिक सहायता के लिए धन्यवाद दिया |