
Kanha की नगरी गिरिराज तलहटी को विश्व पटल पर विख्यात करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव की तमाम योजनाओं को स्वीकृति दी है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद की प्रस्तावित योजनाओं पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण काम कर रहा है। इसमें गोवर्धन के पौराणिक स्थल कुसुम सरोवर के विकास कार्य शामिल हैं। कुसुम सरोवर पर अनुमानित लागत 50 लाख रुपए से कराए जा रहे पाथवे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों पर आरोप लगाए। पाथवे निर्माण कार्य की ये तस्वीरें गोवर्धन- राधाकुण्ड परिक्रमा मार्ग स्थित पौराणिक कुसुम सरोवर की हैं। इस पौराणिक कुसुम सरोवर को दिव्य और सुंदर बनवाने के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों ने कार्य योजना तैयार की। कुसुम सरोवर को विश्व पटल पर विख्यात करने की प्रस्तावित योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकृति दे दी। और अब इसके सौंदर्यीकरण का काम मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस योजना को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। पाथवे निर्माण कार्य में घटिया पत्थर और बिना सीमेंट के मिट्टी के सामान क्रेशर का उपयोग हो रहा है। शुक्रवार को इस घटिया सामग्री के उपयोग को देख स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताई और विभाग के जूनियर इंजीनियर को सूचना दी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।स्थानीय निवासी हरिओम शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं। शिकायत के बाबजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती हैं.