
मथुरा –एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा यूनिट की बड़ी कार्यवाही…… 1 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक की कीमत का पकड़ा गांजा …. लाखों रुपए के आभूषण ,नगदी और तस्करी के वाहन भी किए बरामद ….अंतरराज्यीय स्तर पर हो रही थी गांजे की तस्करी… स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल…..मथुरा में बड़े स्तर पर उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा लाकर गांजे की तस्करी का गोरख धंधा फल-फूल रहा है…घर के अंदर मंदिर के तहखाने में छुपा रखी थी अवैध गांजे की बड़ी खेप,आज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा यूनिट के प्रभारी इरफान नासिर खान ने अपनी टीम के साथ मथुरा के राया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पडरारी में अचानक छापामार कार्यवाही की… कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस को भी एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने बुला लिया ।घर के मंदिर के तहखाने में शातिर तस्कर ने गांजे की बड़ी खेप को छुपा कर रखा थी ।बड़े स्तर पर गांजे की तस्करी का खेल चल लंबे समय चल रहा था … एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा यूनिट ने कार्यवाही के दौरान तस्करी करने वाले पति –पत्नी को गिरफ्तार किया है ,जिनका नाम तेजवीर सिंह और उसकी पत्नी कृष्णा और पिंकी ग्राम निवासी पडरारी हैं…पुलिस पूछताछ में गांजा तस्कर तेजवीर सिंह ने बताया कि वह उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजे की खेप लेकर आता था ….ओर मोटे दामों में मथुरा- आगरा -अलीगढ़ हाथरस दिल्ली भरतपुर और आसपास के अन्य राज्यों में सप्लाई करता था ।गांजा सप्लाई करने के लिए अपने और किराए के वाहनों का इस्तेमाल करता था ,जिसमें मुख्यतः वैगनआर कार और एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल ,बाहर के जिलों में गांजा भेजने के लिए टाटा सफारी कार का भी इस्तेमाल किया करता था ।शातिर तस्कर ने बताया कि उसका तस्करी करने का एक अलग ही अंदाज था ,पुलिस और किसी खुफिया विभाग को इसकी कानो कान खबर नहीं होती थी ।गाड़ी में वह अपनी पत्नी कृष्णा उर्फ पिंकी को साथ ले जाता था ,और उसे बीमार बनाकर गाड़ी में बैठा लेता था ,जिससे किसी को शक भी नहीं होता था ,और गांजे की बड़ी खेप उड़ीसा से मथुरा लेकर आ जाता था।शातिर गांजा तस्कर तेजवीर का एक साथी किशनपाल निवासी गाँब दरवै को पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है ,पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी का वादा दावा कर रही है।पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तेजवीर सिंह और उसकी पत्नी कृष्णा उर्फ पिंकी निवासी ग्राम पडरारी को गिरफ्तार किया है ,जिनके कब्जे से पुलिस ने 350 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा ,जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 75 लाख रु ,एक वैगनआर कार ,एक अपाचे मोटरसाइकिल, 100 ग्राम सोने के आभूषण ,जिनकी कीमत 5 लाख 50 हजार रु, साथ ही पुलिस ने 1 लाख 70 हजार 950 रु की नगदी भी बरामद की हैं।आपको बताते चलें शातिर गांजा तस्कर तेजवीर पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले में जेल गया है ,लेकिन स्थानीय पुलिस या तो उस पर निगाह नहीं बनाए हुए थी ,या फिर पुलिस की शह पर यह पूरा गोरखधंधा चल रहा था ,अगर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा यूनिट छापामार कार्यवाही कर इस गोरखधंधे का खुलासा नहीं करती तो यह तस्करी का खेल ऐसे ही चलता रहता,अब मथुरा पुलिस एंटी नारकोटिक्स फोर्स आगरा यूनिट के साथ संयुक्त कार्यवाही दिखाकर अपनी पीठ थपथपा रही है