
कोसीकला राहुल सक्सेना
आने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप मेल को लेकर कोसीकला थाना परिसर में एडीएम प्रशासन योगानंद पांडे उप जिलाधिकारी छाता श्वेता सिंह एसपीआरए त्रिगुण विसेन क्षेत्राधिकारी छाता के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल के साथ विद्युत विभाग के एक्सीएन एनपी सिंह भी मौजूद रहे। इस बैठक में भरत मिलाप मेले के दौरान आने वाली विद्युत की तथा नगर पालिका की समस्याओं से स्थानीय लोगों ने रूबरू कराया। जिसमें लोगों ने बताया कि नगर में अतिक्रमण की समस्या काफी गंभीर है। इसके अलावा गंदगी का निस्तारण होना भी बहुत जरूरी है। वहीं विद्युत विभाग के खुले हुए तारों से भी लोगों ने काफी परेशानी जाहिर की। जिसको लेकर एडीएम प्रशासन ने नगर पालिका को गंदगी की समस्या से तुरंत निजात दिलाने, रोशनी की समुचित व्यवस्था करने, आवारा पशुओं का निस्तारण करने को लेकर आदेशित किया। तथा विद्युत विभाग को अपने तार 17 फीट ऊंचे करने को लेकर निर्देशित किया । उन्होंने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा झांकी बनाने वाले निर्माता से कहा कि इस बार झांकियां 17 फुट से नीचे बनेगी। वहीं उन्होंने मेले के दौरान विद्युत व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग को समुचित व्यवस्था करने का आदेश भी दिया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह जिला पंचायत सदस्य आरपी सिंह राहुल अग्रवाल अमित अग्रवाल मुकेश जैन भट्ठा वाले आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।