
मथुरा- थाना रिफाइनरी इलाके के गांव भाहई में पुलिस के सामने पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, दिनदहाड़े हुई वारदात से गांव में सनसनी फैल गई,आरोपी पति घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया,गोली माथे पर दागी थी,घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई, घटना के बाद आरोपित फरार हो गया, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, एसओजी समेत थाना रिफाइनरी सहित कई टीमों का घटन कर दिया,आपको बता दे कि गांव भाहई निवासी गंगा सिंह की पत्नी सोनिया (29) आठ-नौ महीने अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। करीब दो महीने पहले पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, आज सुबह पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, पत्नी ने यूपी डायल 112 पर काल कर पुलिस गांव पहुंच गई, महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रही थी, महिला अपनी शिकायत दर्ज कराए जाने के लिए पुलिस के साथ में चलने को हुई तो पति ने घर में कपड़े रह जाने की बात कहकर उसको आवाज लगाई। सोनिया कपड़े लेने के लिए घर के अंदर घुसी,तभी पहले से ही तमंचा लिए खड़े पति ने सोनिया के माथे पर गोली मार दी, गोली लगते ही सोनिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,मौके पर मौजूद पुलिस कुछ समझती, उससे पहले ही गंगा सिंह मौके से भाग निकला, पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या की खबर से विभाग में खलबली मच गई,घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और घटनास्थल का निरीक्षण किया वही शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई ,एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया जिस समय वारदात हुई, उस समय पुलिस घर के बाहर खड़ी हुई थी। महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ था। उसके चलते ही घर के अंदर पति ने महिला की हत्या कर दी। जिस प्रेमी के साथ पहले महिला गई थी, वह अभी जेल में है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी के साथ-साथ रिफाइनरी सर्किल की पुलिस टीम को लगाया गया है, जल आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा ।