
बिजली विभाग में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर विभागीय संविदा लागू करने की मांगगोवर्धन. बिजली विभाग में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर विभागीय संविदा लागू करने समेत कई अन्य मांगों लेकर संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है।सोमवार को अडीग सब स्टेशन पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने हाथों में पट्टी बांधकर ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर विभागीय संविदा लागू करने की मांग को लेकर विरोध जताया. अगर विभाग ने मांगे नहीं मानी तो विद्युत संविदा कर्मी संगठन के महामंत्री देवेंद्र पांडे के नेतत्व में सैकड़ों संविदा कर्मी इको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी है.अडीग विधुत सब स्टेशन पर तैनात संविदाकर्मी विजेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के सच्चे व मेहंती संविदाकर्मी दिन रात मेहनत कर विधुत व्यवस्था सुचारु कर लोगों के घर रोशनी पहुंचाने का कार्य करते हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा दी जाने वाली तनख्वाह में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा हैं. हमारी मांगे हैं की बिजली विभाग में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर विभागीय संविदा लागू होनी चाहिए. संविदाकर्मी संजय सिंह ने बताया की सबस्टेशन पर तैनात संविदा कर्मचारी विभाग के हित में काम करते है। इसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि विभागीय संविदा को शुरू करके ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाए तथा कार्य करने के लिए विभाग की ओर से उन्हें सुरक्षा उपकरण भी मुहैया कराए जाए जिससे किसी के साथ कोई हादसा न हो सके। विरोध जताते हुए कहा गया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है तो आंदोलन पर मजबूर होंगे.
*रिपोर्ट धर्मेन्द्र सिंह गोवर्धन*