
वृन्दावन में आज हुई बरसात के नगर निगम के कार्यों की पोल खोल दी है जी हां आपको बताते चलें कि आज एक बार फिर मेघराज जमकर बरसे और वृंदावन को जलमग्न कर दिया साथ ही नगर निगम द्वारा नालियों और नालियों के सफाई के दावे फेल होते हैं दिखाई दिए यदि बात की जाए जल भराव की तो वृंदावन के विद्यापीठ चौराहा हरी निकुंज चौराहा आश्रम सीएफसी गोपीनाथ बाजार बनखंडी महादेव आदि इलाकों की बात की जाए सभी जगह पर बरसात का पानी भर गया और सभी वृंदावन के लोग नगर निगम को कोसने लगेतस्वीरों में आप सब देख सकते हैं कि किस तरह से वृंदावन में बरसे मेघराज से वृंदावन पुरा जल मग्न हो गया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होने लगी है खैर अभी कुछ दिन पूर्व बरसात हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन आए थे और जब पानी को लगभग एक से डेढ़ घंटे के अंदर खत्म कर दिया गया था लेकिन अब देखना यह होगा कि आज यह बरसात का पानी कितने देर में नगर निगम द्वारा खत्म किया जा सकता है