
वृंदावन। श्री अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती के अंतर्गत अग्रसेन महाराज का को भव्य फूल बंगले में विराजित कर उनको छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। इसी क्रम में तृतीय दिवस के आयोजनों की श्रृंखला में महिला एवं बच्चों की प्रतियोगिता तथा अग्र समाज के वयोवृद्धों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर जहां एक ओर माधवी अग्र शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष सीता अग्रवाल के अतिरिक्त प्रायोजिका एन डी ग्रुप के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल भट्टे वालों की धर्मपत्नी श्रीमती किशोरी अग्रवाल के साथ साथ मुख्य संयोजिका श्रीमती आभा अग्रवाल एवं सह संयोजिका श्रीमती चंचल अग्रवाल की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही तो वहीं दूसरी ओर अग्रवाल सभा के सभापति मुरलीधर अग्रवाल के साथ साथ उपसभापति नीरज अग्रवाल भट्टे वाले, उपमंत्री धनेंद्र अग्रवाल, मुख्य जयंती संयोजक आलोक अग्रवाल, सह संयोजक प्रेमकिशोर मानसिंहका, अजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, गिरधारी मुकुट वाले, अनिल बंसल, विपिन अग्रवाल, भोला अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा।