
दिल्ली से लगातार जल छोड़ जाने के बाद यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वहीं यदि बात की जाए मथुरा वृंदावन के यमुना के पानी की तो यमुना का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते कई कॉलोनी जलमग्न हो गई है लेकिन आज के नजारा आपको देखने को मिलेगा जहां वृंदावन के सुप्रसिद्ध कात्यानी मंदिर में बाढ़ आ गई है जिसके कारण वहां के हालात अस्तव्यस्त हो गए हैं

आपको बताते चलें कि रात में वृंदावन के कात्यानी मंदिर में आए पानी के चलते लोगों की आस्था थी कि नहीं हुई है मंदिर प्रांगण और चारों तरफ फैली जमुना के पानी से होकर भक्तगण गुजर रहे हैं और मां के दर्शन कर रहे हैं उनका कहना है कि हमें किसी तरह का डर नहीं लगता है हम मां के दर्शन करने आए हैं दर्शन कर कर ही जा रहे हैं2010 में भी देखा गया था ऐसा पानी आपको बता दें कि कात्यानी मंदिर में आज से लगभग 12 साल पहले भी इस तरह का पानी दिखा गया था जहां लगभग 3 से 4 फुट पानी मंदिर में भरा हुआ है और पूरा मंदिर जलमग्न हो गया है