
रिपोर्ट पंकज पचौरी
मथुरा– मथुरा एसएसपी कार्यालय अपनी शिकायत लेकर आई ,कोसीकला थाना क्षेत्र के हंसा गढ़ी की रहने वाली मां बेटियों ने अपने भाई और बुआ के खिलाफ घर से निकालने की शिकायत की है।।शिकायकर्ता महिला का कहना है कि उसके बेटे को ननद को गोद दिया था अब वह उसके आधारकार्ड में नाम परिवर्तन कराकर उनकी संम्पति पर कब्जा करना चाहते हैं।और उसे 2 बेटियों के साथ बेघर कर दिया है।कहते हैं जमीनी मामलों में अपने ही अपनों के दुश्मन बन जाते हैं।एक ऐसी ही शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय 2 बेटियों के साथ पहुँची माँ ने अपने ही बेटे पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। अपने ही बेटी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची मां ने कहा कि उसने अपने बेटे को पति की मृत्यु के बाद अपनी ननद को गोद दे दिया था इसके बाद से नंद की नज़र उनकी जमीन जायदाद पर बनी हुई है इसी के चलते नंद ने एक कूट रचित तरीके से आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करने के साथ ही अब उनकी संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध करने पर उनके बेटे और नंद ने उनके साथ मारपीट की और उनको उनकी बेटियों के साथ घर से बेघर कर दिया है।पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय पर आकर की और न्याय की गुहार लगाई है ।एसएसपी कार्यालय से जब आरोपियों को फोन किया गया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।बाइट