
रिपोर्ट – विक्रम सैनी
चौमुहां । शुक्रवार को थाना जैत क्षेत्र के एक गांव में पुलिस के सामने किशोरी को छत से फेंके जाने से हड़कंप मच गया । यूपी डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने मौके से एक आरोपी को भी दबोच लिया । बताया जाता है कि किशोरी को पड़ोस में किराए पर रहने वाले बुलन्दशहर के एक युवक ने अपने को फसता देख झट से पुलिस की गाड़ी आते ही तीसरी मंजिल छत से नीचे फेंक दिया और भागने लगा । पुलिसकर्मियों ने उसको तत्परता दिखते हुए पकड़ लिया । घायल किशोरी के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में किराए पर रहने वाला युवक शरारती मानसिकता का है । कमरे में सोती किशोरी को शुक्रवार की रात 2 बजे घर अगवा कर लिया गया , किशोरी से गैंग रेप किया जाने की भी आशंका है । जिसमें कई शामिल हैं । किशोरी को छत से गिरा देने पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है । एक निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है । फिलाल वह बेहोशी की हालत में है । होश में आने पर सारा राज खुल जाएगा । शर्मनाक घटना की जानकारी होने पर चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य अशोक शर्मा ने सीओ सदर से जानकारी चाही तो उन्होंने कहां कि उनको अभी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है । घटना का संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी । आर्य अशोक शर्मा घायल किशोरी के घर भी पहुचें जहां उन्होंने परिजनों को कानूनी सहायता में मदद दिलाने का भरोसा दिलाया । जब इस बारे में थाना अध्यक्ष जैत मनोज कुमार शर्मा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सत्यता जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी अभी तक उनको तहरीर भी प्राप्त नहीं हुई है ।