
मथुरा– मां बेटे का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई ,डिप्रेशन की शिकार महिला ने दिव्यांग बेटे की डंडा मार कर हत्या कर दी ,और खुद फांसी पर लटक कर जान दे दी ।।थाना कोसीकला इलाके के बठेन गाँब के रहने वाले पूरन कल अपनी ससुराल देहगांब गए हुए थे,गाँब बठेन में उसकी पत्नी ओमवती और दिव्यांग 14 वर्षीय बेटा पवन घर पर अकेले थे।। पत्नी 42 वर्षीय ओमवती मानसिक रूप से बीमार रहती है ।आज सुबह पूरन को ग्रामीणों ने सूचना दी कि घर की पानी की टंकी में 14 वर्षीय दिव्यांग बेटे का खून से लटपट शव पड़ा है ।और घर में उसकी पत्नी ओमवती का फांसी के फंदे से सब लटका हुआ है ।सूचना मिलते ही पूरन के पैरों तले जमीन खिसक गई ।घटना की जानकारी पुलिस को दी और घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई ।।मां बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पत्नी का सब फांसी के फंदे से घर में लटका हुआ था ।और बेटे का लहू लुहान अवस्था में पानी की टंकी में शव पड़ा था ।एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया के महिला डिप्रेशन का शिकार थी ,14 वर्षीय बेटा उसका दिव्यांग था, महिला ने डंडे से पहले अपने बेटे की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी ।फिर भी पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ।प्रथम दृष्टि या घटना का कारण पुलिस द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है।। घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई घटनास्थल से का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस पूरे प्रकरण में कानूनी कार्यवाही करने में जुटी है ।