
नाथ समुदाय के लोगो ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
गोवर्धन तहसील क्षेत्र के नगला सपेरा से नाथ संप्रदाय के लोगों ने नाजायज कब्जे को लेकर सोमवार को तहसीलदार मनोज कुमार वार्ष्णेय को ज्ञापन सौंपा।सोमवार की दोपहर को नाथ संप्रदाय के लोग अपने स्त्री व बच्चों सहित तहसील परिसर पहुंचे और मोदी योगी हाय हाय के नारे लगाने लगे।लोगों में काफी रोष था और दुखी होकर ज्ञापन देने तहसील पहुंच जल्द सुनवाई की मांग की।पीड़ित बिन्दूनाथ ने बताया कि पिछले करीब सौ साल से हमारी बस्ती नगला सपेरा बसी हुई है और सरकारी योजना इंदिरा आवास के तहत सड़क नाली खरंजा आदि का निर्माण हो रखा है और पेड़ भी लगाए हुए हैं।हमारा गांव नगला सपेरा खसरा संख्या 24 में दर्ज है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगला उदयपुर के जगदेव चौधरी पुत्र चौहल सिंह ने हमारे गांव की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर रखा है।हमने पहले भी पैमाइश कराई थी तो गांव की भूमि उसके खेत में निकल रही है।जिसे देने से इनकार करता है और दबंगई दिखाता है।शनिवार को करीब तीन बजे उसने हमारे बिटौरा बुर्जी और हमारे द्वारा लगाए पेड़ उखाड़ दिए और तहस नहस कर डाला।हमने प्रसाशनिक अधिकारी और लेखपाल से भी शिकायत की मगर किसी ने नहीं सुनी।वही पीड़ितों ने ज्ञापन देकर दबंग भूमाफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई।वही इस बारे मे तहसीलदार मनोज कुमार वार्ष्णेय ने जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
गोवर्धन से मुकेश कौशिक की रिपोर्ट