
कोसी कलां की पुलिस चौकी कामर से चन्द कदम की दूरी पर बने एक कुंड में गाँव के ही रहने वाले युवक महावीर पुत्र ओंकार उम्र 25 वर्षीय का शव मिलने से पूरे गाँव मे सनसनी फैल गयी। घटना कि सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित सीओ छाता एसपी देहात फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए। पुलिस ने कुंड से ग्रामीणों के सहयोग से बामुश्किल बाहर निकाला। कुंड से शव को बाहर निकालते वक्त परिजनों सहित ग्रामीणों के पैरों तले जमीन निकल गयी। बॉडी के साथ सिर नही था। जिसकी तलाश में पुलिस ने कुंड में खोजबीन की लेकिन काफी देर बाद तक मृतक युवक के सिर का हिस्सा नही मिल सका। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते वक्त रोकते हुए हंगामा करते हुए घटना को अंजाम देने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।

परिजनों ने कहा कि पुलिस मामले को लेकर कोई भी जानकारी नही दे रही है। मृतक युवक महावीर मंगलवार की सुबह से घर से गायब था। काफी खोजबीन की लेकिन पता नही चला इस मामले में चोकी पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। पुलिस ने दर्दनाक घटना को लेकर फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का सर्वे कराकर अहम तथ्यों को जुटाने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर टीमें लगा दी है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने परिजनो को हर सम्भव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिया है। देर रात तक परिजनों ने न्याय न मिलने तक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने नही दिया वही जब इस बारे में एसपी देहात त्रिगुण विशेष से फोन पर बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति जोकि स्थानीय निवासी है और उसका नाम महावीर बताया जा रहा है उसकी बॉडी पास के तालाब से ही प्राप्त हुई है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है
रिपोर्टर – विष्णु कुमार।