
बरसाना- नया बस स्टैंड पर रोडवेज बस के तेजगति से चलने के कारण बस अनियंत्रित हो गयी और एक गाय व दो व्यक्तियों को रौंदते हुए चतुर्भुजी मन्दिर के सामने रखे खोका में जा घुसी..
Reporter- kanha yadav
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज बस को बस का कनेक्टर चला रहा था। ड्राइवर पीछे बैठा हुआ था। अचानक बस ने तेज गति पकड ली और सीधे दो लोगों व गाय को रौंदते हुए खोका में जा घुसी। बताया गया है कि एक व्यक्ति व गाय की मौके पर मृत्यु हो गयी। मौके से कनेक्टर व ड्राइवर फरार हो गये ।बस इतनी बुरी तरह फस गयी कि जेसीबी से निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन बस को जेसीबी भी निकालने में सक्षम नहीं हो पायी…देखिए घटना का पुरा विडियो