
मथुरा वृंदावन में लगातार बढ़ रही यमुना के चलते एक तरफ जहां हलचल हो रही है तो दूसरी तरफ कुछ अच्छी तस्वीर लगातार सामने आ रही हैं जिसमें संतों का सहयोग देखने को मिल रहा है आपको बताते चलें कि एक तरफ जहां यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और जमुना जगह-जगह अपने पैर पसार की जा रही है तो दूसरी तरफ संतो द्वारा आज हरियाली तीज के अवसर पर नौका विहार यात्रा निकाली गई अब आप सोच रहे होंगे नौका विहार यात्रा पानी में कैसे आपको बता दें चले कि सुदामा कुटी के महंत द्वारा आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर नगर में जहां बाढ़ आई हुई है वहां पर नाक की सहायता से भगवान कौशल किशोर को विराजमान कर नौका विहार लीला कराई गई है जिसमें भगवान ने सुदामा कुटी से नाव में विराजमान होकर नगर में आई बाढ़ का नौका विहार जिला की और जगह-जगह घूमकर भक्तों को दर्शन दिए वहीं यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है क्योंकि जिस तरह लोग भयभीत हैं उस जगह से इस तरह की तस्वीर आना एक अच्छी बात है