
वृंदावन के एक स्थानीय होटल में चल रहे भागवत भूषण पुराना आचार्य पंडित श्री नाथ शास्त्री के जन्म शताब्दी महोत्सव में आज चतुर्थ दिन पर भोजपुरी गायक मैथिली ठाकुर के लोकगीत से संपूर्ण प्रांगण झूम उठाआपको बताते चलें कि वृंदावन के एक स्थानीय होटल में भागवत भूषण पुराना आचार्य पंडित श्री नाथ शास्त्री के जन्म शताब्दी महा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है साथ ही इस कार्यक्रम में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज द्वारा कथा कथा का गुणगान किया जा रहा है वही कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर आज मशहूर भोजपुरी गायक मैथिली ठाकुर भी शामिल हुई जिसमें उन्होंने कई भजन गए साथ ही भजन गाते हुए वहां मौजूद सभी भक्त भजनों के सुर में झूमते नाचते गाते दिखाई दिए