अतुल कृष्ण गोस्वामी को मिला यूपी रत्न 2019 सम्मान
वृन्दावन
ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल रजिस्टर्ड के तत्वावधान में चालीसवां यूपी रत्न सम्मान 2019 समारोह दिनांक 22 सितंबर 2019 रविवार को लखनऊ गोमती नगर के सीएमएस ऑडिटोरियम मैं बड़े ही भव्यता के साथ मनाया गया इस अवसर पर वृंदावन के प्रमुख समाजसेवी आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी को यह प्रतिष्ठित प्रसिद्ध सम्मान जस्टिस राजेश टंडन के कर कमलों द्वारा नवाजा गया।
जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि यूपी रत्न सम्मान समारोह समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सम्मान है। इसे प्राप्त करना निश्चित ही गौरव की बात है इस सम्मान को लेने वाले महानुभाव समाज सेवा एवं देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। अपने राष्ट्र की सेवा के लिए समाज की सेवा करना परम आवश्यक है। आपको यह सम्मान दिया गया है। यह आपकी सेवा की पूर्णता नहीं है बल्कि आपको अब और आगे बढ़ कर समाज की सेवा करनी है।
यूपी रत्न सम्मान प्राप्त करने पर आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि यह सम्मान मुझे ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज की कृपा से एवं ब्रजवासियों के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। निश्चित ही यह महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त करके मुझे आगे और समाज सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। मैं बड़ा भाग्यशाली हूं कि मुझे ब्रज में रहने और ब्रज वासियों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर देवदत्त शर्मा आईएएस, आरसी दीक्षित पूर्व डीजीपी, जगदीश गांधी, हरी कृष्ण शर्मा, डॉ मनोज दीक्षित, सरदार गुरुदेव बार्शी, डॉक्टर ए के सिंह, प्रकाश निधि शर्मा, श्रीमती अंजू, श्री अशोक शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सोना शर्मा, आदित्य शर्मा, श्रीमती जय शुक्ला, श्रीमती अनित नारायण, एच एस शर्मा, दिनेश कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, आरती त्यागी, अशोक कुमार दत्त, राकेश गुप्ता, निधि शर्मा, अनिल शर्मा, सुरेश गर्ग आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
